पेरिस | Paris में दुनिया से सबसे ज़यादा पर्यटक आते हैं और यही राय सभी भारतीय पर्यटकों की भी होती है. अगर आप यूरोप जा रहे हैं तो आपके ज़हन में पेरिस, फ्रांस जाना ज़रूर होता है. आइये देखते हैं जब आप पेरिस | Paris जाएँ आपने परिवार के साथ तो वो कौन सी Top 5 Sightseeing हैं जिसे आप ज़रूर बुक करें. ( Top Things to Do In Paris )
1. डिज्नीलैंड पेरिस | Disneyland Paris
यूरोप का एकमात्र डिज्नीलैंड पेरिस में है. Top 5 sightseeing में डिज्नीलैंड नंबर एक पायदान में आता है, ख़ास तब जब आप अपने बच्चो के साथ पेरिस की यात्रा कर रहे हैं तो यहाँ जाए बगैर आपकी यात्रा अधूरी है. आप यहाँ रह भी सकते हैं लेकिन अगर आप पेरिस से यहाँ जाने के लिए टूर लेना चाहते हैं तो भी उसके कई विकल्प मौजूद हैं.
डिज्नीलैंड पेरिस के टूर बुक कीजिये यहाँ : CLICK HERE
2. एइफ्फेल टावर | Eiffel Tower
आप सबको पता है एइफ्फेल टावर क्या है. इसकी तसवीरें आप हर उस जगह पर देखते हैं जहाँ पेरिस का ज़िक्र होता है. वैसे तो पेरिस में हर जगह से एइफ्फेल टावर को देखा जा सकता है , लिखे आप टिकेट ले के इसकी दूसरी या तीसरी मंज़िल तक जा सकते है.
एइफ्फेल टावर के ऊपर जाने का टूर बुक कीजिये यहाँ | CLICK HERE
3. हॉप ओन हॉप ऑफ़ टूर | Hop-On Hop-Off Tour Paris.
हॉप ओन हॉप ऑफ़ टूर किसी भी शहर को देखने का शायद सबसे अच्छा तरीका है. जब आप पेरिस जाएँ तो हॉप ओन हॉप ऑफ टूर ज़रूर लीजिये. इस टूर के ये फायदे होते है की पूरे दिन आप इस बस में घूम सकते हैं, आपकी बस करीब करीब हर उस खास जगहों पर रूकती है जहाँ देखने की कोई ख़ास जगह होती है.
हॉप ओन हॉप ऑफ टूर मैं आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक कितनी भी बार उतर या चढ़ सकते हैं.
हॉप ऑफ़ हॉप ओन टूर बुक कीजिये यहाँ | CLICK HERE
4. सीन नदी पे क्रूज | River Seine Cruise
पेरिस के ज़यादातर आकर्षण पेरिस की नदी सीन के आस पास ही बने हैं. सीन नदी के ऊपर कई ब्रिज भी बने है जो अपने आप में आकर्षण हैं. सीन नदी पे बहुत से क्रूज चलते हैं जिनके ऊपर बैठ के नदी में तैरते हुए आप यहाँ के नज़ारों के लुत्फ़ उठा सकते हैं.
सीन नदी क्रूज कीजिये यहाँ | CLICK HERE
5. लूव्र म्यूजियम | Louvre Museum
लूव्र म्यूजियम पेरिस का सबसे मशहूर म्यूजियम है. ये वही म्यूजियम है जहाँ लिओनार्डो डा विन्ची की मशहूर कलाकृति मोना लीसा भी रखी है. लेकिन याद रखिये यहाँ जाने के लिए होती है लम्बी लाइन.
लाइन से बचने के लिए आप टूर भी बुक कर सकते हैं जिसमे आपका गाइड आसानी से आपको अंदर ले जा सकता है और आपको समझाता भी है.
लूव्र म्यूजियम का टूर बुक कीजिये यहाँ | CLICK HERE
पेरिस में सिघत्सीइंग के सारे विकल्प
ये थीं Top 5 sightseeing पेरिस की…पेरिस में सिघत्सीइंग के सारे विकल्प देखने के लिए क्लिक कीजिये निचे दिए किसी भी लिंक को
- PARIS : Tour & Sightseeings
- PARIS : Day Trips & Excursions
- PARIS : Transfers & Ground Transports
- PARIS : Sightseeing Tickets & Passes
- PARIS : Air, Helicopter & Balloon Tours
- PARIS : Paris Theme Parks
- PARIS : Cruises, Sailing & Water Tours
पेरिस जाना चाहते हैं ?
दोस्तों से शेयर करें
La Vacanza Travel
Latest posts by La Vacanza Travel (see all)
- Your Travel, Your Way: Four Reasons to Book a Private Tour Package - 25 October, 2018
- Top 5 things to do when in Abu Dhabi - 25 October, 2018
- The Dead Sea: Five Must-Knows for Every Traveller - 26 September, 2018