समुन्द्र का तट, दूर दूर तक साफ़ रेत, समुंदरी हवा के झोंके, बढ़िया मौसम एक अच्छा सा रेसॉर्ट..और क्या चाहिए आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए. आपका हनीमून हो या बच्चों के साथ एक यादगार छुट्टी की तमन्ना सब परिस्थितियों में एक अच्छा सा beach destination दुरुस्त बैठता है. आईये देखते हैं कौन से Top 5 Beach Destinations होते हैं जहाँ जाते हैं सबसे ज़यादा भारतीय पर्यटक.
Top 5 Beach Destinations जहाँ जाते हैं सबसे ज़यादा भारतीय पर्यटक
1. Thailand ( थाईलैंड )
थाईलैंड को हम में से ज़यादा तर लोग अच्छी तरह से जानते है, लेकिन क्या आपको पता है दुनिया के बेहतरीन समुन्द्र तटों के लिए थाईलैंड के ज़यादातर तट गिनती में आते हैं. यहाँ की बेजोड़ थाई ( Thai ) संस्कृति, थाई खाना ( Thai food ) , और ख़ूबसूरत लोग इन तटों ( Beaches ) के अनुभव पे चारचाँद लगा देते हैं
Phuket, Thailand ( फुकेत )
Krabi, Thailand ( कराबी )
Koh Samui, Thailand ( कोह समुई )
Pattaya, Thailand ( पट्टाया )
2. Langkawi, Malaysia ( लंग्कावी )
Langkawi के टापू पे पहुचने के लिए आपको लेनी पड़ती है Kuala Lumpur से एक छोटी सी फ्लाइट और आप आ जाते हैं इस टापू में बेजोड़ समुन्द्र तटों के बीच. यह एक द्वीपसमूह है जिसकी वजह से आपको मिलते हैं मौके बेजोड़ sightseeing और water sports के. Island Hopping, Eagle feeding, या Mangrove Tour यहाँ के मशहूर sightseeing tours हैं.
3. Maldives ( मालदीव्स )
बेजोड़ लक्जरी, बेजोड़ सफेद रेत का समुद्र तट और अद्भुत पानी के नीचे की दुनिया ही मालदीव को सबकी पहली पसंद बनाता है. मालदीव घर है दुनिया में शायद सबसे अच्छा समुद्र तटों के लिए. इस देश में 1200 द्वीप शामिल हैं , कुछ समुद्र तट ( beaches ) दूसरों की तुलना में बेहतर होने का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि पृथ्वी पर लगभग कहीं और, इस पाउडर रेत से ज़्यादा सफेद और चमकीले नीले पानी से ज़्यादा नीला नहीं मिलेगा.
4. Bali, Indonesia ( बाली )
बाली ( Bali ) की ज़यादातर आबादी हिन्दू है और हिन्दू संस्कृति की छाप आप ( Balinese) बलिनीसे संस्कृति में साफ़ साफ़ देख सकते हैं, Indonesia देश का ये टापू दुनिया के बेहतरीन पर्यटक स्थलों में गिना जाता है, यहाँ का बेजोड़ समुन्द्र तट बाली को भारतीय पर्यटकों की Top 5 Beach Destinations की लिस्ट में शामिल करता है.
5. Mauritius ( मॉरिशस )
अफ़्रीकी महाद्वीप के दक्सिन- पूर्व में स्थित मॉरिशस एक जादुई टापू की तरह है, इसमें आप पाएंगे बेहतरीन समुद्र तट और यहाँ का साफ़ पानी जिसमें नीले और हरे रंग का समागम दुनिया के अन्य तटों के मुकाबले में बेजोड़ है. यहाँ पे ज्वालामुखी भी हैं और हर तरफ हरियाली है. यहाँ के कल्चर में आप पाएंगे फ्रंासीसी, अफ़्रीकी और हिंदुस्तानी तहज़ीब का मिश्रण. और साथ साथ मुस्कुराते और आपका स्वागत करते हुए चेहरे जो इस टापू को बनाते है बेजोड़ .
इसे भी पढ़ें
- जानिए Safari World Bangkok के बारे में
- Things to Do in Pattaya क्या ज़रूर करें पट्टाया यात्रा में
- वाह क्या शो है Alcazar Show !
- Why you must see Alcazar Show on your visit to Pattaya
- थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में – जानिए कैसे |Thailand Holiday Package
- किन Honeymoon Destinations में सबसे ज़यादा जा रहे हैं भारतीय नवविवाहित जोड़े
- Top 5 International Honeymoon Destinations from India
- किसने मारी बाज़ी इन गर्मियों की छुट्टियों में Thailand या Singapore ?
- Top Sightseeing To Include-Dubai Holiday Package
- देखिये ये Top 5 cities जहाँ जाते है सबसे ज़यादा भारतीय पर्यटक
किसी भी Beach Holiday Destinations के बारे मैं किसी भी तरह की जानकारी या बुकिंग के लिए आप La Vacanza Travel ट्रेवल को संपर्क कर सकते हैं. बस भरिये नीचे दिया हुआ फॉर्म और हमारे कंसलटेंट आपको कॉल करेंगे.
अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो कृपया शेयर करें
La Vacanza Travel
Latest posts by La Vacanza Travel (see all)
- वीडियो: अबू धाबी के खास आकर्षण - 24 September, 2019
- वीडियो : दुबई और अबू धाबी के ज़रूरी आकर्षण - 16 May, 2019
- Top 10 Things to Do in Antalya, Turkey - 3 May, 2019
[…] La Vacanza Travel lists Top 5 beach destinations most Indian tourist travel for holidays in hindi. This includes Thailand, Langkawi, Bali, Mauritius and Maldives. […]