सग्रादा फमिलिया Sagrada Familia church, Spain के शहर Barcelona में एक विशालकाय Roman Catholic church है इसका डिज़ाइन यहाँ के मशहूर वास्तुकार Antoni Gaudi ने बनाया था. इसका निर्माण पिछले 132 सालों से हो रहा है.
आईये देखते हैं क्या है खास Sagrada Familia church, Barcelona में
सग्रादा फमिलिया Sagrada Familia church, Barcelona शहर में पिछले 132 सालों से बन रहा है. इसका निर्माण 1882 में शुरू हुआ और आज तक ये पूरी तरह नहीं बन पाया है. हालाँकि ये चर्च अभी बन रहा है लेकिन सन 2005 में इस स्थल को यूनेस्को ने हेरिटेज साईट ( UNESCO World Heritage Site ) घोषित कर दिया था.
जब इस चर्च का निर्माण शुरू ही हुआ था, मशहूर वास्तुकार Antoni Gaudi 1926 में 73 साल की उम्र में गुज़र गए थे. Antoni Gaudi से चर्च में बनने की देरी से ताल्लुक रखने वाले एक सवाल के जवाब में एक बार उन्होंने कहा था की मेरे मुवक्किल को कोई जल्दी नहीं है.
स्पेन ( Spain ) और बार्सेलोना ( Barcelona ) शहर का मुख्य आकर्षण बने इस चर्च को बनाने का खर्च सरकार या किसी और संस्था से नहीं आता इसे टिकट की बिक्री या चंदा जोड़ कर सार्वजनिक धन की मदद से बनाया जा रहा है.
170 मीटर लम्बी मीनारों वाला ये गिरजाघर बार्सेलोना ( Barcelona ) का मुख्य आकर्षण है. सग्रादा फमिलिया Sagrada Familia church को देखने वालों की भीड़ सुबह से लग जाती है. लगभग 15 यूरो यानी 1200 रुपये प्रति टिकेट पर इस चर्च को अंदर जा कर देखा जा सकता है.
अभी इस चर्च को पूरा होने में अंदाज़न 12 साल और हैं. सन 2026 में अंटोनी गोडी ( Antoni Gaudi ) यानी चर्च के आर्किटेक्ट की 100वीं पुण्य तिथि पर इसे पूरी तरह खोल दिया जायेगा.
Book Sightseeing and activities in Barcelona
Explore holiday packages for Barcelona, Spain
इसे भी पढ़ें
- जानिए Safari World Bangkok के बारे में
- किन Honeymoon Destinations में सबसे ज़यादा जा रहे हैं भारतीय नवविवाहित जोड़े
- Top 5 International Honeymoon Destinations from India
- किसने मारी बाज़ी इन गर्मियों की छुट्टियों में Thailand या Singapore ?
- थाईलैंड का पैकेज 18 हज़ार में – जानिए कैसे |Thailand Holiday Package
आप Sagrada Familia church बनते हुए देखना चाहेंगे या बनने के बाद जायेंगे , दोनों ही सूरत में आप La Vacanza ट्रेवल को संपर्क कर सकते हैं. बस भरिये नीचे दिया हुआ फॉर्म और हमारे कंसलटेंट आपको कॉल करेंगे.
अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो कृपया शेयर करें
La Vacanza Travel
'La Vacanza' literally means 'The Holiday'. La Vacanza Travel is a leading travel agency headquartered in New Delhi, India.
Latest posts by La Vacanza Travel (see all)
- वीडियो: अबू धाबी के खास आकर्षण - 24 September, 2019
- वीडियो : दुबई और अबू धाबी के ज़रूरी आकर्षण - 16 May, 2019
- Top 10 Things to Do in Antalya, Turkey - 3 May, 2019
[…] Sagrada Familia church in Barcelona is the most important attraction of Barcelona, Spain. La Vacanza Travel brings you pictures and associated unique facts. […]
[…] […]